Kal ka IPL Match kon jeeta, Kal ka match kon kon jeeta, कल का मैच को जीता

कल का आईपीएल मैच को जीता 2021 Kal ka IPL match kolkata or Punjab के बीच खेला गया । इस मैच की पूरी जानकारी के ये नीचे दी गई फोटो पर क्लिक कर करके पढ़े। ===>Watch Here<==== आईपीएल 2021 में 2 मैच खेले गए। आज हम और इस पोस्ट में हम यह बताएंगे कि कल का आईपीएल मैच किसने जीता और कल का आईपीएल मैच में कौन हारा।
  • पहला आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच।
  • दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया

CSK vs RCB kal ka match kaun jeeta

कल खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए, चेन्नई की टीम ने 4 के नुकसान पर 191 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स की शुरूआत काफी शानदार रही ओपनिंग करने के लिए ऋतुराज ब्यावर कार्ड और डुप्लेसिस दोनों ही अच्छी फॉर्म में दिखे और शुरुआती ओवर से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश करने लगे।
  • ऋतुराज गायकवाड ने 25 गेंदें खेलकर 33 रन बनाए जिसमें 4 चौके और एक छक्का भी शामिल था।
  • डु प्लेसिस ने एक बार फिर से अच्छी फॉर्म दिखाते हुए 41 गेंदों पर 50 रन बनाए उनकी इस पारी में 5 चौके और एक छक्का था

जडेजा बने One Man Army

अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद एक समय ऐसा लग रहा था कि चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 170 के पार भी नहीं पहुंचेगा लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टीम का स्कोर 190 के पार पहुंचा दिय। रविंद्र जडेजा कल काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे उन्होंने क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाने शुरू कर दिए थे। लेकिन उनकी बल्लेबाजी का कहर आखिरी ओवर में देखने को मिला। जब रविंद्र जडेजा ने आईपीएल 2021 के पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल की काफी धुनाई की।

Jadeja 37 Runs in last over

जाडेजा ने हर्षल पटेल को पारी के आखिरी ओवर में कुल 37 रन बनाए। Ravindra Jadeja ne जञा ने इस ओवर में 5 छक्के और एक चौका लगाया। और दो रन भागकर भी लिए। हर्षल पटेल ने इस ओवर में एक नो बॉल भी फेंकी थी।

Csk SCORECARD

Csk Scorecard vs RCB

RCB SCORECARD कल का मैच कौन जीता

आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत करने के लिए कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पार्टिकल आए। देवदत्त पाटेकर ने आते ही आपने रंग दिखाने शुरू कर दिए और सिर्फ 15 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन बना दिए। देवदत ने इस पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। उनकी पारी देखते हुए ऐसा लग रहा था कि आरसीबी की टीम इस मुकाबले को काफी आसानी से जीत जाएगी। लेकिन अभी तो रविंदर जडेजा का असली तूफान आना बाकी था।
  • दिल्ली के साथ धमाल मचाने के बाद रविंद्र जडेजा ने उनके गेंदबाजों से भी आरसीबी की टीम को धूल चटाई।
  • जडेजा ने 4 ओवर फेंके और सिर्फ 13 रन देते हुए 3 विकेट ले ली
  • अपने 4 ओवरों में एक ओवर उन्होंने मेडन भी फेंका।
जडेजा ने एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया। यह कहना गलत नहीं होगा कि आरसीबी की टीम चेन्नई सुपर किंग से नहीं बल्कि अकेले रविंद्र जडेजा से ही हार गई। बीस खेलते हुए आरसीबी की एक नौ विकटो के नुकसान पर 122 रन बनाए। और कल का आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत लिया

IPL 2021 Points table

इसमें से पहले आरसीबी की टीम नंबर वन पर थी लेकिन अब नंबर 3 पर पहुंच गई है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब Pointstable में नंबर एक पर है।
IPL2021 Point table

Match 2 :- Sunrisers Hyderabad vs Delhi capitals Super over

DC scorecard vs SRH kal ka IPL match kon jeeta

इस कल के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 4 विकट 159 ran बनाए। दिल्ली कैपिटल की तरफ से पृथ्वी शो और धवन पारी की शुरुआत करने आए और उन्होंने बहुत ही ताबड़तोड़ शुरुआती देते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। इस मैच में ऋषभ पंत ने 27 गेंदों पर 37 रनों की पारी भी खेली और साथ पारी की शुरुआत करने आए ऋषभ पंत ने 39 गेंदें खेलकर कुल 53 रन बनाए। इस मैच में कुछ खास हो मैं नजर नहीं आए उन्होंने 26 गेंदें खेली और मात्र 28 रन ही बना पाए। धीरे-धीरे अब स्टीवन स्मिथ नहींफॉर्म में आते हुए नजर आ रहे हैं 25 गेंदों का सामना करते हुए स्मिथ ने 34 रन की एक अहम पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स का कुल स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन था।

SRH vs DC Cal ka Match Kaun jeeta

हैदराबाद के ओपनर और कप्तान डेविड वॉर्नर इस आईपीएल में फॉर्म से जूझ रहे हैं एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकामयाब साबित हुए हैं। जबकि उनके साथी Jonny Bairstow ने इस मैच में भी आक्रमक बल्लेबाजी की। जॉनी ने 18 गेंदों का सामना किया और 38 रन बनाए इस छोटी सी पारी में उन्होंने चार लंबे छक्के और तीन शानदार चौके लगाए। कल IPL match केन विलियमसन के लिए अच्छा साबित हुआ विलियमसन ने 66 रन की पारी खेली। विलियमसन ने आखिरी दम तक पारी को संभाले रखा।
SRH Scorecard vs Dc

SRH vs DC Super Over

आपको बता दें कि सनराइजर्स को जीतने के लिए 160 रन बनाने थे लेकिन सनराइजर की टीम 159 रन ही बना पाई और इस मैच का फैसला सुपर ओवर के द्वारा हुआ सुपर ओवर में दिल्ली कैप्टन ने इस मैच को जीत लिय

Leave a Comment