IPL 2021: मैच जीतवा कर संजू सेमसन से खफा दिखे Chris Morris, झलका दर्द

RR vs DC मैच में राजस्थान ने बड़ा कारनामा करके दिखा दिया। लेकीन साथ ही इस मैच के हीरो रहे क्रिस मॉरीस ने अपने दिल में छुपे दर्द को भी जाहिर किया। क्रिस मॉरिस ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा है कि पिछले मैच में इनके साथ बहुत ज्यादा नाइंसाफी हुई थी और राजस्थान रॉयल जो पिछला मैच हारी है, वह भी जीत सकती थी लेकिन क्रिस मॉरिस पर संजू सैमसन ने उस मैच में भरोसा नहीं किया था।

क्रिस मोरिस रहे जीत के हीरो

दोस्तों बता दें कि राजस्थान रॉयल और दिल्ली कैपिटल के बीच में काफी टक्कर का मुकाबला देखने को मिला, जहां शुरुआत में ऐसा लगा कि जब दिल्ली कैपिटल की टीम बैटिंग करने आई थी तो कुछ ऐसा लग रहा था कि वो बहुत आसानी से हार जाएगी।

Chris Morris batting vs DC IPL 2021

लेकिन बावजूद इसके उन्होंने आठ विकेट खोकर 147 रन बनाए । शानदार बल्लेबाजी करने से पहले क्रिस मॉरिस को एक विकेट भी मिला था। जी हां केस कृष मॉरिस जीत के असली हीरो थे।

उनात्कट ने लिए सबसे 3 विकेट्स

वैसे राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा जयदेव उनादकट ने तीन विकेट निकाले और दोस्तों इसके बाद टोटल 148 रन राजस्थान वालों को चेस करना था और आपको बता दें कि राजस्थान को चेज करने में इस टारगेट को बहुत परेशानी हुई है। शुरूआत से ही उनके एक के बाद एक करके विकेट गिरते रहे!

मनन वोहरा और उसके बाद संजू सैमसन जैसे प्लेयर मिलकर क टोटल 15 रन बना पाए। ऐसे में राजस्थान रॉयल की टीम बहुत परेशानी में पड़ गई थी


शिवम दुबे भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन बावजूद इसके डेविड मिलर ने यह मैच में काफी अछि बल्लेबाज़ी की। और राजस्थान रॉयल इस मैच के करीब पहुंच पाई।

RR vs DD : आखिरी ओवर्स में चल मोरिस का बल्ला

लेकिन वही आपको बता दें कि क्रिस मॉरिस ने लास्ट के ओवरों में जो कारनामा किया वह बहुत ज्यादा दमदार था। यकीन मानिए एक टाइम ऐसा था जब राजस्थान वालों ने उम्मीद छोड़ देती, क्योंकि राजस्थान के एक के बाद एक विकेट गिर रहे थे और कोई भी नही बोल सकता है कि आप राजस्थान जीत सकती है

लेकिन उस पारी में किसी ने चमत्कार किया तो मोरिस थे। यहां पर सिर्फ 18 गेंदों पर 36 रन जोड़ दिया और इनका 200 का स्ट्राइक रेट था और आपको बता दें कि इन्होंने चार छक्के मार दिए और जिस वजह से कहीं ना कहीं राजस्थान रॉयल इस मैच को जीत पाई है।

अब ऐसे में क्रिस मोरिस का दर्द छलका है। उसने कहा है कि संजू सैमसन ने उनके ऊपर पिछले मैच में भरोसा नहीं किया था और इसी वजह से राजस्थान रॉयल अपना पिछला मैच हार गई।

हमें सभी ने देखा था कि संजू सैमसन ने जहां पर बहुत आसानी से सिंगल आ सकता था वँहा अपने पास स्ट्राइक रखी और उन्होंने क्रिस मॉरिस को सिंगल नहीं दिया।

जिसकी वजह से क्रिस मॉरिस बहुत ज्यादा निराश हुए थे और उनके फेस एक्सप्रेशन भी यही जाहिर कर रहा था।

और इस वजह से कहीं ना कहीं क्रिस को उस मैच में बहुत दुख हुआ था और उनके पास आज बहुत बड़ा मौका था, जिसने उनको अपने आपको साबित किया।

उन्होंने दिखा दिया कि संजू सैमसन ने पिछले मैच में कितनी बड़ी गलती की थी। दोस्तों अगर क्रिस मोरिस को पिछले मैच में भी मौका मिला होता और संजू सैमसन अगर उन्हें सिंगल दे दिया होता तो निश्चित तौर पर शायद राजस्थान रॉयल आज 2 मैच जीत चुकी हूं।

संजू सेमसन से खफा दिखे मॉरिस

लेकिन राजस्थान रॉयल के कप्तान ने उस दिन टेंशन में एक बहुत बड़ी गलती की थी, जिसका आज की बैटिंग में दर्द छलका है और उन्होंने दिखा दिया कि वह किस तरह के बल्लेबाज है और राजस्थान मने सबसे ज्यादा महंगे पैसे देकर उन्हें खरीदा है।

Leave a Comment