कल का वर्ल्डकप मैच कौन जीता | Kal Ka Match Kaun Jita : वर्ल्ड कप 2023 का 30वा मुकाबला Afganistan और Sri Lanka के बीच खेला गया। अफगानिस्तान के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
पहले गेंदबाजी का निर्णय अफ़गानी गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया। क्योंकि, वो शुरुवात से ही उन्होंने श्रीलंका के बालेबाजो पर दवाब बना कर रखा। और लगातार अंतराल पर विकेट लेते रहे।
- Match – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
- Toss – अफगानिस्तान ने टॉस जीता
श्रीलंका की पारी –
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 241 रन बने। श्रीलंका के लिए पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
अफगानिस्तान की पारी-
अफगानिस्तान ने इस टारगेट को केवल 45.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।
अफगानिस्तान के लिए , अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए।
Man of The Match – 4 विकेट लेने वाले फजलहक फारूकी को ये अवार्ड दिया गया।
____________________________________
पुराने मैच 👇👇👇👇
कल वर्ल्डकप मैच कौन जीता
साउथ अफ्रीका के लिए 3 बल्लेबाज (Quinton De cock, Rassie van der Dussen, Aiden Markram) ने शतक लगाया।
इन 3 शतक की मदद से साउथ अफ्रीका की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट खो कर 428 रन बनाए।
______________________________________
पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। वो लगातार विकेट खोते रहे। श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस, असलंका और कप्तान शनका ने अर्धशतक लगाया पर वो टीम को जीत दिलाने ने कामयाब भी हुए।
श्रीलंका की टीम 50 ओवर खेलकर केवल 328 रन ही बना पाई और 328 रनों पर ऑल आउट हो गई।
उम्मीद है आपको पता लग गया होगा की कल का वर्ल्डकप मैच कौन जीता ( Kal Ka Match Kaun Jita )
______________________________________
Aiden Markram Century highlights 49 baala
साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम ने मात्र 49 बॉल पर शतक लगाकर विश्व रिकॉर्ड रच दिया है।
दरअसल एडेन मार्कराम यह शतक लगाकर आप विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड केविन ओ’ब्रायन के नाम था।
जिन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंद पर शतक लगाकर यह कारनामा किया था। लेकिन अब एडेन मार्कराम ने केवल 49 बोलो में शतक लगाकर केविन ओ’ब्रायन का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। मैक्सवेल ने 51 बलों में विश्व कप शतक लगाया था।
इसके अलावा एडेन मार्कराम के पूर्व टीममेट एबी डी विलियर्स अब तक विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर थे अब डी विलियर्स ने विश्व कप में 52 गेंद में शतक लगाया था लेकिन ने श्रीलंका के खिलाफ 49 बालों में शतक जड़कर एबी डी विलियर्स को इस सूची में चौथे नंबर पर खिसका दिया है।
ये भी पढ़े – चिदमरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट
एडेन मार्कराम ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में अभी तक 56 मैच खेले हैं और 53 पारियों में बल्लेबाजी की है। अपने वनडे क्रिकेट करियर में एडेन मार्कराम ने 1771 रन बनाए हैं यह रन 36.990 की एवरेज और 99.38 कैसे स्ट्राइक रेट से बनाया है इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में एडेन मार्कराम का सबसे बड़ा स्कोर 175 रनों का है।
एडेन मार्कराम अपने वनडे क्रिकेट करियर में पांच बार नॉट आउट भी रहे हैं हिडन मार्क्रम ने वनडे करियर में तीन शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।