Cal Ka Match Kaun Jita | कल का मैच कौन जीता | Kal Ka Match Kisne Jita

इस पोस्ट में आपको पता लगेगा की Cal ka match Kaun jita | कल का मैच कौन जीता | Kal ka match kisne jita

India vs Afghanistan kal ka match kaun jita world cup 2023

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर Batting का फैसला किया।

India vs Afghanistan : पहले बैटिंग करने आई अफगानिस्तान की टीम 50 ओवर खेल कर 8 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन शहीदी ने बनाए।

रनों पीछे करने उतरी टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने इस मैच में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाया।

——————————–

Kal match ka kon jeeta India vs Afghanistan

_____________________________________

Kal ka match kon jeeta India vs Australia first odi

टीम इंडिया लिए ओपनिंग करने के लिए शुभम गिल और ऋतुराज गिल आए ।

दोनो बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक लगाया।

बाद में, सूर्याकुमार यादव और केएल राहुल ने भी अर्धशतक जड़ा और टीम इंडिया को जीता दिया।

Kal ke Match me kon si team jeeti India vs Australia

Cal ka match kaun jita India Afganistan

  • कल का आईपीएल मैच Lucknow और Delhi Capitals के बीच खेला गया।
  • इस मैच में Delhi ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पे 149 रन बनाए
  • Delhi की तरफ से Prithvi Shaw ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
  • Prithvi Shaw ने तूफानी बालेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 61 रन बनाए।
  • Lucknow के लिए सबसे ज्यादा विकेट रवि बिश्नोई ने लिए।


  • Lucknow की तरफ से सबसे ज्यादा रन Quinton de Kock ने बनाए।
  • de Kock ने 52 गेंद पर 80 रन की तूफानी पारी खेली।
  • दिल्ली की लिए कुलदीप यादव में सबसे ज्यादा विकेट लिए।
  • कुलदीप ने 3.4 ओवर्स में 31 रन देकर 2 विकेट लिए

Kal wala match kon jeeta


De Kock बने मैन ऑफ द मैच

Lucknow इस विकेटकीपर ने 52 balls पर 80 रन बनाए । इसीलिए उनको कल मैन ऑफ द मैच दिया गया।


Cal ka wala match kaun jita


पुराने मैच

चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपरकिंग्स स्कोरकार्ड

चेन्नई के लिए पारी की शुरू एक बार फिर से शानदार रही । ऋतुराज और डू प्लेसिस ने खूब रन बटोरे।

राजस्थान रॉयल स्कोरकार्ड

राजस्थान रॉयल्स के ओपनर्स ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। और चौके छक्के की बारिश कर दी। युवा खिलाड़ी Yashshvi Jaiswal और Evin Lewis मैदान के हर कोने में रन बना रहे थे।

कल का आईपीएल मैच कौन जीता | kal ipl mein kaun jeeta

कल का टॉस कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करने के लिए उनके कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डे कॉक आए

मुंबई इंडियंस एक बात बहुत ही शानदार नहीं। दोनों ने बिना देरी किए चौके छक्के लगाने शुरू कर दी। देखते ही देखते मुंबई इंडियन स्कोर स्कोर 9 ओवर्स के उसके बाद 70 रन के पार पहुंच गया

लेकिन इससे पहले कि रोहित शर्मा और क्विंटन डी कॉक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को और ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं, सुनील नारायण ने रोहित शर्मा को ग्रीन बोर्ड करते हैं।

रोहित ने 30 गेंदें 33 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चके लगाए। लेकिन क्विंटन डी कॉक खेलते रहे और उन्होंने 55 रन का सहयोग दिया उनकी इस पारी में 4 चौके और तीन बेहतरीन छक्के भी थे।

इसके अलावा कारण पोलार्ड ने 21 ईशान किशन में 14 और कुणाल पांड्या ने 12 रन बनाए।

Kal ka match kon jeeta India Australia 2023

कोलकाता ने 156 का टारगेट चेस करने के लिए ओपनिंग पर वेंकटेश अय्यर को भेजा। सुमन के लिए इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए

लेकिन उसके बाद अय्यर और राहुल त्रिपाठी ने मिलकर एक बहुत बड़ी पार्टनरशिप करें ।

राहुल त्रिपाठी ने इस मैच में बहुत ही जबरदस्त पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 74 रन बनाए

वेंकटेश अय्यर ने लगातार दूसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 30 गेंदों पर 53 रन की बेहतरीन पारी खेलकर मुंबई के गेंदबाजों का बुरा हाल कर दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई द्वारा दिया गया टारगेट केवल 15.1 ओवर पर ही पूरा कर दिया।

कोलकाता नाइट राइड्स स्कोरकार्ड

दिल्ली की शुरुआत करने के लिए उनके सबसे खतरनाक शिखर धवन और पृथ्वी शो। यह दोनों काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन खलील अहमद ने पृथ्वी शॉ को विलियमसन के हाथों कैच आउट करवा कर हैदराबाद को पहला झटका दिया

kal ke match ki highlights dikhao india aur Australia

उसके बाद अय्यर और धवन के बीच बेहतरीन साझेदारी हुई इस पारी में शिखर धवन ने 42 रन बनाए और शेष अय्यर ने नोट आउट 39 रन जोड़े तो ही बात की जाए ऋषभ पंत की तो उन्होंने भी 21 गेंदें खेलकर 35 रनों से योगदान

Rajasthan vs Punjab

कल का आईपीएल मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया यह मैच बहुत ही ज्यादा रोमांचक रहा इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से चौके छक्कों की बारिश देखने को मिली।

पंजाब ने जीता टॉस

टॉस जीतकर केएल राहुल ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के दोनों ओपनर्स ने पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के ऊपर बल्ले से हमला बोल दिया

राजस्थान के ओपनर एविन लुईस और यशस्वी जायसवाल ने अकर्मक रूप से बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। चौकों छक्कों की झड़ी लगा दी।

kal ka ipl match kisne jita

राजस्थान के ओपनर ढाया गेंदबाजों पर कहर

इन दोनों ने मिलकर 33 गेंदों पर 54 रन की बेहतरीन पारी खेलकर पंजाब के टीम के गेंदबाजों का आत्म विश्वास तोड़ दिया।

इस जोड़ी ने मात्र 5.3 ओवर में 54 रन जोड़ें । इस पार्टनरशिप में यशस्वी जयसवाल ने 12 गेंदों पर 16 रन तथा इविन लुईस ने 21 गेंदों पर 36 रन बनाए।

इविन लुईस के आउट हो जाने के बाद भी यशस्वी का बेट गरजता रहा। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए संजू सैमसन आए। जो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 5 गेंदें खेलकर 4 रन बनाए और फिर आउट हो गए।

परंतु अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे लिविंगस्टन ने अपना जलवा दिखाते हुए 17 पर 25 रन बनाए।

लेकिन इस मैच की हाईलाइट रहे महिपाल लोमरोर। किस बल्लेबाज ने 17 गेंदों पर 43 रन बनाए जिसमें से 4 छक्के और दो चौके थे।

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों के उपयोगी प्रदर्शन की बदौलत वे 20 ओवर खेलकर 143 रन बना पाए इस दौरान उन्होंने अपने 4 विकेट भी खोए।

  • अब पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 184 रन का टारगेट चेस करना था।

पंजाब टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए टीम के कप्तान खेल रहा हूं और मयंक अग्रवाल आए. इन दोनों ने तो राजस्थान रॉयल्स के ओपनर को भी पीछे छोड़ दिया और उन से भी तेज रन बनाएं.

मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने मिलकर 120 रन की साझेदारी की। जब तक यह दोनों खेल रहे थे तो लग रहा था कि यह दोनों ही मैच जीता देंगे। लेकिन फिर चेतन सकारिया ने केवल राहुल को कार्तिक त्यागी को कैच आउट करवा कर पंजाब की टीम को पर झटका दिया

kal ka ipl match kisne jeeta

राहुल 33 बॉल पर 49 रन बना कर आउट हुए। फिर उसके अगले ओवर में ही, अग्रवाल ने अपनी विकट

फेंक दी । इसके बाद जो हुआ उसको पंजाब कभी याद नही रहना चाहेग
आखिरी ओवर में 4 रन चाहिए ठगे लेकिन ये टीम सिर्फ 1 रन ही बना पाए और 2 रन से हार गई।

आखिरी ओवर कार्तिक त्यागी ने भेंक ओर केवल 1 ही दिया।
इसस तरह पंजाब की टीम ये मैच 2 रन से हार गयी

पुराना मैच :

कल का आईपीएल मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया।

इस मैच में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने जो इस मैच में अपना 200वां आईपीएल मैच खेल रहे थे उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था

kal ka match kon jeeta ipl 2024

लेकिन विराट कोहली का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि उनकी बल्लेबाजी क्रम में एक से बढ़कर एक धाकड़ बल्लेबाज होने के बावजूद वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।

आरसीबी की तरफ से ओपनिंग करने के लिए विराट कोहली और देवदत्त पादिक्कल आए। विराट कोहली बहुत जल्दी आउट हो गए। दूसरे ओवर की चौथी बोल पर विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए।

लेकिन कल के मैच में उन्होंने सिर्फ 5 गेंदें खेलकर 3 रन बनाए।

विराट कोहली के साथ ही ओपनर देवदत्त पादिक्कल ने इस मैच में 20 गेंदों पर 22 रन बनाए।

नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए एस भरत आए। यह वही बल्लेबाज है जिसको इंडिया वर्सेस इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में रिजर्व विकेटकीपर के तौर पर इंग्लैंड भेजा गया था। लेकिन इस मैच में यह फ्लॉप साबित हुए 19 गेंदें खेलकर केवल 16 रन ही बना पाए।

आईपीएल के पहले चरण में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी इस मैच में अपने बल्ले का कारनामा नहीं कर पाए और 17 गेंद खेलकर 10 रन ही बना पाए।

आरसीबी की पारी की हद तो उस वक्त हो गई थी जब एबी डी विलियर्स पहली गेंद पर सुनने को आउट हो गए।

kal ke match ka score card bataiye

एबी डिविलियर्स को आंद्रे रसेल ने एक शानदार योरकर से बोल्ड कर दिया।

इस तरह विक्टा गिरने का सिलसिला जारी रहा और 92 रन ही बना पाई और ऑल आउट हुई।

वीडियो: विराट कोहली ने नए खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को सिखाई बैटिंग

आगे बढ़ने से पहले यह वीडियो देख लीजिए कि किस तरह विराट कोहली युवा बल्लेबाजों को बैटिंग के गुण सिखा रहे हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोरकार्ड

93 रन का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए शुभ्मन गिल और वेंकटेश अय्यर आए।

वेंकटेश अय्यर कल के मैच में कोलकाता के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे वैसे तो यह बहुत दिनों से इस टीम के साथ जुड़े हुए थे लेकिन टीम में खेलने का मौका इन्हें कल के मैच में दिया गया और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

इस बल्लेबाज ने 27 बॉल खेल कर 41 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपने इस बारे में इस बल्लेबाज ने 7 चौके और एक बेहतरीन छक्का जड़ा।

दूसरा ओपनर शुभ्मन गिल जो आईपीएल के पहले चरण में काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहा था उन्होंने इस मैच में आते ही तेज गति से खेलना शुरू कर दिया।

इस बल्लेबाज ने 34 गेंदों पर 48 रन बनाए।

इस पारी में शुभ्मन गिल ने और 1 गगनचुंबी छक्का भी लगाया।

इस तरह से कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया वह भी केवल 10 ओवर में।

 

Leave a Comment