दोस्तों अगर आप चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच के बारे में जानना चाहते हो। तो आप बिल्कुल सही ब्लॉक पोस्ट पर आए हो। इस पोस्ट में आपको जानने को मिलेगा कि एमए चिदंबरम स्टेडियम स्टेडियम चेन्नई पिच रिपोर्ट (MA Chidambaram Stadium Chennai Pitch Report Today) और एमए चिदंबरम स्टेडियम किस प्रकार की पिच है। साथ ही, हम आपको एमए चिदंबरम स्टेडियम वेदर रिपोर्ट भी बताएंगे। इस स्टेडियम को चेपॉक (Chepauk Cricket Stadium Pitch Report in Hindi) भी बोलते है।
इस स्टेडियम की पिच के बारे में जाने से पहले हम आपको बता दे कि स्टेडियम को नाम तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एमए चिदंबरम के नाम पर दिया गया है। Chepauk Stadium को 1916 में बनाया गया था और इसी के साथ यह भारत का सबसे पुराना स्टेडियम भी है।
एम चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट टुडे मैच (MA Chidambaram Stadium Chennai Pitch Report Today)
तेज गेंदबाज एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच से काफी ज्यादा मदद लेते हैं क्योंकि यह पेज फर्स्ट बॉलर को काफी फायदा पहुंचती है।
लेकिन जैसे-जैसे परी के ओवर होते रहते हैं इस स्टेडियम की पिच स्पिन गेंदबाजी को ज्यादा अच्छे से मदद देने लगती है। इसलिए आपने देखा होगा कि जब कोई टीम इस स्टेडियम पर खेलता है
तो वह अपने टीम में ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों को रखती है क्योंकि उनको पता है की स्पिन गेंदबाज हमें चिदंबरम स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले में ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं और बल्लेबाज उनके गेंदबाजी को संभालने में असफल रहते हैं।
एम चिदंबरम स्टेडियम वनडे रिकॉर्ड्स ( What is the ODI record of ma Chidambaram Stadium India vs Australia )
चेन्नई चेपॉक स्टेडियम (Chennai Cricket Stadium Odi Records) पर अभी तक कुल 34 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें से 17 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। जबकि 16 बार बॉलिंग करने वाली टीम जीती है। इसलिए टीम के कप्तान को यह सर दर्द नहीं होती है कि टॉस जीत कर उसे गेंदबाजी करनी चाहिए या फिर फील्डिंग लेनी चाहिए।
एम चिदंबरम स्टेडियम एवरेज स्कोर ( MA Chidambaram Stadium Chennai average score )
एम चिदंबरम चेपॉक स्टेडियम पहले बल्लेबाजी का एवरेज स्कोर 224 है। जबकि दूसरी पारी का एवरेज स्कोर 205 है। इस स्टेडियम पर सबसे बड़ा स्कोर 337 रन है जबकि सबसे कम स्कोर 69 रन का है।
एमए चिदंबरम स्टेडियम पर अभी तक वनडे इतिहास में के किया गया स्कोर 291 का है जो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के टीम के खिलाफ किया था जबकि सबसे कम बचाया गया स्कोर 171 रन का है।
एम चिदंबरम स्टेडियम टी20 रिकॉर्ड्स ( ma Chidambaram Stadium T20 Record)
इस स्टेडियम पर अभी तक 6 t20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से पांच बार पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम जीती है जबकि एक बार पहले गेंदबाजी करती हुई टीम जीती है।
रिकॉर्ड को देखकर हम यह कह सकते हैं कि t20 इंटरनेशनल में पहले बल्लेबाजी करना इस मैदान पर फायदे का सौदा रहता है। चेपक स्टेडियम पर एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर 150 है जबकि एवरेज सेकंड इनिंग स्कोर 119 का है।
चेपक स्टेडियम पर हाईएस्ट t20 स्कोर 182 का है जबकि लोएस्ट स्कोर 80 रनों का है।
चेपॉक स्टेडियम टेस्ट मैच रिकॉर्ड्स ( Chennai ma Chidambaram Stadium Test Report )
इस स्टेडियम पर कुल 35 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिनमें से 12 बार पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम जीती है जबकि 10 बार पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है
चेपॉक स्टेडियम पर फर्स्ट इनिंग का एवरेज स्कोर 340 है जबकि सेकंड इनिंग का एवरेज स्कोर 339 थर्ड इवनिंग का एवरेज स्कोर 239 और 4th इंग का एवरेज स्कोर 159 रन है।
चिदंबरम स्टेडियम पर हाईएस्ट स्कोर 759 रनों का है जो इंग्लैंड वर्सेस इंडिया के मुकाबले में बना था। जब कि चिदंबरम स्टेडियम पर लोएस्ट स्कोर 83 रनों का है जो इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के मुकाबले में ही बना था।
दिलचस्प जानकारी ( Fact about Channai Stadium )
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम ने अपने टेस्ट की पहली जीत इसी मैदान पर हासिल की थी जब उन्होंने इंग्लैंड को 8 रनों और एक पारी से हराया था।
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी Channai Stadium पढ़ी तोड़ा था सुनील गावस्कर ने सर डॉन ब्रैडमैन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शक का रिकॉर्ड तोड़ा था
पाकिस्तान के बल्लेबाज शाहिद अनवर ने वनडे 194 रनों का स्कोर भी इसी मैदान पर लगाया था जो बहुत समय तक वनडे इतिहास का सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर भी था लेकिन बाद में सचिन रमेश तेंदुलकर ने तोड़ दिया था जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 200 रन बनाए थे।
इसके अलावा क्रिकेट इतिहास का दूसरा टाइ टेस्ट मैच भी Chennai MA Chidambaram Stadium पर खेला गया था वह मुकाबला इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1986 में खेला गया था।
1 thought on “MA Chidambaram Stadium Pitch Report in Hindi | Chepauk Cricket Stadium Details”