भारत इस वक्त भारत में कोरोना मरीज से बहुत बुरी तरह से जूझ रहा है भारत के सामने आए ऑक्सीजन की कमी एक बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है
Pat Cummins 50000 Dollars Donation India Pm Fund
और इसीलिए विश्व भर से भारत के लिए मदद मिल रही है और इसी में एक नाम अब और जुड़ चुका है जी हां दोस्तों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस ने पीएम फंड में $50000 डोनेट किए हैं।

पैट कमिंस इस वक्त आई पी एल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेल रहे हैं। पैट कमिंस ने सोमवार को एक ट्वीट के द्वारा यह बताया है कि भारत से मेरा एक अलग ही नाता रहा है जब भी मैं भारत में आता हूं तो मुझे भारत के लोगों से बहुत प्यार और सम्मान मिलता है।
और अब जब भारत की स्थिति बहुत बुरी हो चुकी है तो एक खिलाड़ी होने के नाते मेरा भी कुछ फर्ज बनता है और हम खिलाड़ियों को जो पहचान मिलती है वह इन्हीं लोगों की वजह से मिलती है
Pat Cummins $50000 Donation India
इसलिए मैंने फैसला किया है कि मैं पीएम फंड में $50000 डोनेट करता हूं।
उम्मीद है कि मेरी कोशिश से भारत में कोरोना वायरस से जूझ रहे मरीजों को कुछ राहत मिलेगी।
पैट कमिंस ने आगे लिखते हुए कहा कि पुराना महामारी के इस दुख भरे समय में आईपीएल का होना बहुत अच्छा है यह कुछ समय के लिए ही सही लेकिन लोगों को आनंद देता है जिससे लोग अपने दुख दर्द भूलते हैं
पैट कमिंस ने दूसरे खिलाड़ी जो आईपीएल में खेल रहे हैं उनसे अपील की है कि वह भी आगे आए और कॉरोना से जूझ रहे भारत की मदद के लिए कुछ सहयोग करे।
पैट कमिंस ने आगे कहा कि वैसे तो मुझे यह मदद करने में थोड़ी देर ही हो गए लेकिन फिर भी मैं उम्मीद करता हूं कि मेरी यह मदद भारत के लोगों के काम आएगी।
और उनकी यह ट्वीट करते ही इंटरनेट पर उनका यह टिकट वायरल हो गया बहुत से लोग अलग-अलग तरह से पैट कमिंस को धन्यवाद कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा कि धन्यवाद पैटकमिंस और मुझे उम्मीद है कि आप कि वह देखकर दूसरे खिलाड़ी भी सामने आएंगे।
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि हमारे भारत के खिलाड़ी बेशर्मी से आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं धन्यवाद पैटकमिंस
दोस्तों पैट कमिंस ने करीब 7 साल पहले अपना पहला आईपीएल मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला था
पैट कमिंस अब तक मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेल चुके हैं।
पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं।
पैट कमिंस ने 35 मैच खेलकर 33 विकेट अपने नाम किए हैं और वहीं अगर बाद बल्लेबाजी की करे तो उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 300 से ज्यादा रन भी बनाए हैं।
आपको बता दें कि पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ₹155000000 की बड़ी धनराशि लेकर अपनी टीम में शामिल किया था।
पैट कमिंस नहीं अभी अपने टीम के इस निर्णय को सही ठहराते हुए कई बार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है इसी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में पैट कमिंस ने लगभग अपने दम पर मुकाबला जुताई दिया था।
$50000 in Rupees, $50000 in Indian rupees, $50000 in in Indian currency, 50000 Dollars in Indian rupees
पैट कमिंस के इस ट्वीट के बाद गूगल में $50000 रुपए में कितने होते हैं यह ट्रेंड होने लगा है और हमें लगता है कि आप लोगों को यह पता होना चाहिए कि 50000 dollars मैं कितने रुपए होते हैं।
$500000 = 37,32,465.00 Indian Rupees
दोस्तों इस वक्त के डॉलर टो रूपी कन्वर्जन रेट के मुताबिक $50000 की कीमत भारतीय रुपए में 37 लाख 32 हजार 465 होती है
हमें उम्मीद है कि आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप इस मुद्दे पर क्या सोचते हैं हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद