Pubg mobile india : When will battlegrounds mobile india release date 2021

मोबाइल गेम प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पब्जी गेम को डिवेलप करने वाली कंपनी क्राफटन भारत में नए गेम की लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। दरअसल दुनिया के सबसे पॉपुलर गेम यानी PUBG को इस बार गेम को नए नाम के साथ भारत लांच किया जाएगा ।

Pubg India को Battleground Mobile India के नाम से relaunch किया जाएगा। साउथकोरियान कंपनी कराफ्टोंन Battleground Mobile India को भारत में मोबाइल डिवाइस पर जल्द ही लॉन्च कर सकती है

फिलहाल यूट्यूब पर इसका एक टीजर लांच किया गया है। यह भी कहा जा रहा है कि बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया भारत के लोगो के लिए बहुत ही खास हो ए वाला है।

जो पब्जी गेम से बहुत ही अलग होगा। और Battleground Mobile India में बहुत से नए फीचर भी डाले गए है । भारत के लोगो को देखते हुए कंपनी ने ये फैसले लिए है।

साथ ही Battleground Mobile India प्राइवेसी के लिहाज से भी बहुत सुरक्षित होने वाला है। क्योंकि इस गेम की खेलने वाले यूजर्स के डाटा को किसी दूसरे देश में नहीं भेजा जाएगा। Users का डाटा को इंडिया में ही रखा जाएगा।

इसी कारण ये गेम पूरी तरह सुरक्षित होगा। वही कंपनी सरकार के सभी जरूरी गाइडलाइन का पालन करेगी। इसमें डाटा प्राइवेसी सिक्योरिटी शामिल होगी।

आपको बता दे की पिछले साल सितंबर में यूजर्स की सिक्योरिटी की वजह से ही भारत ने बहुत सी चीन एप्लिकेशन के साथ ही पब्जि गेम को बैन कर दिया गया था।

गौरतलब है कि पिछले साल सरकार ने मोबाइल के अलग-अलग 117 एप्स को बैन कर दिया था। लेकिन अब Battleground mobile india game का चीन से कोई नाता नहीं है। और ये गेम पूर्ण रूप से सुरक्षित भी है। आपको बता दे कि एक हफ्ते पहले भारत में PUBG LITE को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था। पिछले महीने ही ऐलान किया था कि 29 अप्रैल को दिन होगा जिस दिन भारत में पब्जी लाइट को बन्द कर दिया जाएगा।

What is Battleground Mobile india official website

Battleground Mobile India की official website www.battlegroundsmobileindia.com है। इस वेबसाइट को लाइव के दिया गया है। आप इस वेबसाइट पर जाकर इस गेम के बारे में पूरी जानकारी ले सकते है।

और आने वाले अपडेट्स भी कंपनी इस वेबसाइट पर ही उपलब्ध करवाएगी। तो आप इस वेबसाइट को समय समय पर विजिट जरूर करे।

Pubg mobile india release date in india 2021 kya hai

अभी तक Battleground Mobile India / Pubg mobile india release date in india को घोषित नहीं किया गया है। लेकिन जिस तरह से battleground mobile india का टीजर लॉन्च किया गया है।

उसको देख कर ये लग रहा है कि इस गेम को इसी महीने में या फिर जून के पहले हफ्ते में रिलीज कर दिया जाएगा। Battleground mobile india pre registration कब शुरू होगा

इस गेम को बनाने वाली कंपनी का कहना है कि Battleground mobile india pre registration जल्द ही लाइव किया जाएगा।

क्योंकि Battleground mobile india pre registration के द्वारा इस गेम की कमियो की जानकारी इसको खेलने वाले यूजर्स से कि जाएगी।

Battleground mobile india Apk download link / Pubg mobile india download link

हम आपको बता दे कि अभी तक Battleground mobile india Apk download link या फिर Pubg mobile india download link को कंपनी ने एक्टिव नहीं किया है। लेकिन फिर भी बहुत सी वेबसाइट पर आपको इसे डाउनलोड करने के लिंक जरूर मिलेंगे । आओ लोगो को उन लिंक पर क्लिक नहीं करना है। क्योंकि वो फेक लिंक है।

Leave a Comment